उत्तराखंड। नैनीताल चिड़ियाघर के पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रबंधन दिसंबर से वन्यजीवों के डाइट चार्ट में सप्लीमेंट, प्रोटीन और विटामिन की मात्रा बढ़ाएगा। हर साल ठंड में इजाफा होते ही नैनीताल स्थित जीबी पंत वन्य प्राणी उद्यान में वन्यजीवों के खान-पान में बदलाव किया जाता है। चिड़ियाघर में तैनात पशु चिकित्सक हिमांशु पांगती ने बताया कि दिसंबर पहले सप्ताह से वन्यजीवों के भोजन में प्रोटीन, विटामिन व सप्लीमेंट बढ़ा दिए जाएंगे। जू में मौजूद बाघ, तेंदुआ, मारखोर और भालू के भोजन में प्रोटीन बढ़ाया जाएगा। भालू की डाइट में शहद और बाघ, तेंदुआ व रेड पांडा को अंडा दिया जाएगा। साथ ही इनके बाड़ों में तिरपाल के साथ ब्लोअर लगाया जाएगा। उनके दाने में प्रोटीन की मात्रा भी बढ़ाई जाएगी।