देश में नकली खिलौने बनाने और बेचने पर जल्द लग सकता है प्रतिबंध
नई दिल्ली! देश में नकली और घटिया खिलौने बनाने और बेचने पर जल्द प्रतिबंध लगाया जा सकता है। भारतीय मानक ब्यूरो ने गुणवत्तापूर्ण उत्पादन और खिलौना उद्योग पर नियंत्रण के लिए गाडलाइन बनाने पर जोर दिया है। बीआईएस ने एक वेबिनार में कहा कि देशभर में गुणवत्ता वाले खिलौने बनाने के लिए मानक निर्धारित करने की जरूरत है। खिलौनों में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों का सुरक्षा के लिहाज से परीक्षण किया जाना बेहद जरूरी है। हालिया इनोवेशन और निर्यात की संभावनाओं को देखते हुए खिलौना उद्योग में विकास के बड़े अवसर हैं। चर्चा में खिलौना विनिर्माता, फिक्की के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।