राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट
उत्तराखंड। हरिद्वार में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय हरिद्वार दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी अभिसूचना एवं सुरक्षा निवेदिता कुकरेती ने पतंजलि विश्वविद्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी। वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भी पतंजलि योगपीठ स्थित हेलीपैड पर दो बार लैंडिंग कर व्यवस्थाएं परखीं। शुक्रवार को अधिकारियों ने पतंजलि स्थित प्रशासनिक भवन सभागार पहुंचकर पतंजलि के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम विनय शंकर पांडेय ने अधिकारियों एवं पतंजलि के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी अभिसूचना एवं सुरक्षा निवेदिता कुकरेती ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से हेलीपैड की व्यवस्था, पेड़ों की लॉपिंग, झाड़ियों को साफ करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की पूरी टीम एडवांस सपोर्ट एंबुलेंस के साथ लैस रहेगी। राष्ट्रपति के ग्रुप का ब्लड रिजर्व में रखा जाएगा। एसएसपी अभिसूचना एवं सुरक्षा निवेदिता कुकरेती ने हेलीपैड की सुरक्षा, भवन के बेसमेंट की सुरक्षा, एरिया का सैनिटाइजेशन, कहां-कहां व्यू कटर लगने हैं, उपकरणों के चेकिंग की व्यवस्था, प्रवेश एवं निकासी, कोविड-19 के नियमों के पालन पर विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को व्यवस्थाएं चुस्त रखने के निर्देश दिए।