33 न्यायिक अफसर बदले, 12 को मिली नईं नियुक्तियां
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 33 न्यायिक अधिकारियों के तबादला और 12 न्यायिक अधिकारियों को नई नियुक्तियां देने के आदेश जारी कर दिए हैं। हाईकोर्ट की ओर से शुक्रवार की देर शाम अधिसूचना जारी की गई। सभी न्यायिक अधिकारियों को दस दिसंबर तक पद ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिसूचना के अनुसार पुरेंद्र वैद्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश को कुल्लू से तबदील कर बिलासपुर में तैनात किया गया है। रामकृष्ण शर्मा निदेशक हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी को स्थानांतरित कर फैमिली कोर्ट के मुख्य जज के पद पर शिमला में तैनात किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार को बिलासपुर से कुल्लू में लगाया गया है। फैमिली कोर्ट शिमला के मुख्य जज राजीव बाली को हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी में निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमन सूद को घुमारवीं से इसी पद पर सीबीआई कोर्ट शिमला में लगाया गया है। अपर्णा शर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिमला दो को शिमला एक के पद पर तैनात किया गया है। प्रवीण चौहान को सीबीआई कोर्ट से स्थानांतरित कर शिमला दो के पद पर लगाया गया है। नरेश कुमार को हमीरपुर से स्थानांतरित कर धर्मशाला एक में लगाया गया है। नितिन कुमार को कुल्लू से स्थानांतरित कर धर्मशाला दो के पद पर तैनात किया गया है। धर्मशाला तीन से रणजीत सिंह को स्थानांतरित कर ऊना में लगाया गया है। प्रकाश चंद राणा को फास्ट ट्रैक कोर्ट (पोक्सो) कांगड़ा से स्थानांतरित कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तीन के पद पर धर्मशाला में लगाया गया है। पंकज शर्मा को फास्ट ट्रैक कोर्ट (पोक्सो) मंडी से स्थानांतरित कर मंडी में अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश दो के पद पर लगाया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाहौल होशियार सिंह वर्मा को कुल्लू में इसी पद पर तैनात किया गया है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा पंकज को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर नाहन में तैनात किया गया है। विशाल भमनोतरा को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पालमपुर के पद से स्थानांतरित करने के बाद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर में लगाया गया है।