नई दिल्ली। भारतीय सेना को शिकारी कुत्ते बेल्जियन मैलिनोइस मिल गए हैं। कुत्तों की यह नस्ल शहरी इलाकों में चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान अपनी आक्रामकता और जासूसी कौशल के लिए जाने जाते हैं। सेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक भी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक ट्रेन्ड बेल्जियन मैलिनोइस को सैनिक के आदेश पर तेजी से एक तालाब को पार करते देखा जा सकता है। सेना ने अपने ट्विवटर हैंडल पर लिखा कि इस नस्ल को तेजी, फुर्ती, सहशीलता, काटने की क्षमता, बुद्धिमता और ट्रेनिंग ग्रहण करने की काबिलियत के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो सेना को बेल्जियन मैलिनोइस ट्रेनिंग के लिए पहले ही मिल गए थे। हालांकि अभी कितनी संख्या में इस नस्ल के कुत्ते मिले हैं, इस पर जानकारी साफ नहीं की गई है।