जम्मू-कश्मीर में लागू किया जाएगा नई शिक्षा नीति को फास्ट ट्रैक: एजली मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में नई शिक्षा नीति को फास्ट ट्रैक लागू किया जाएगा। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो कृषि यूनिवर्सिटी सहित आठ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उच्च शिक्षा निदेशक के साथ बैठक में इस बाबत निर्देश जारी कर दिए। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि शिक्षा को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के मॉडल पर काम करना होगा। स्थानीय भाषाओं और संस्कृति को विशेष रूप से प्रोत्साहन देना होगा। आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर विश्वविद्यालयों में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में एलजी ने कहा कि विश्वविद्यालयों के वीसी और उच्च शिक्षा निदेशालय मिलकर नई शिक्षा नीति लागू करने पर काम करें। खासकर वीसी समूह मसौदा तैयार कर नई शिक्षा नीति को जमीनी स्तर पर व्यवहार में लाने की व्यवस्था करें। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि अमल की फास्ट ट्रैक प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए वीसी समूह और संबंधित अधिकारी समय-समय पर समीक्षा बैठक भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों, पेशेवर आचार-विचार, भारतीय ज्ञान व्यवस्था, नवाचार, उद्यम, उद्योग 4.0 स्किल्स और संवाद कौशल जैसे विषयों के कोर्स करवाए जाएं।