मुंबई। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कहा कि हम इससे प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच और क्वारंटीन अनिवार्य किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि हम हर खतरे से निपटने के लिए तैयार है। आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड और मैनपावर बढ़ाई गई है और हम मामलों में अचानत तेजी आने पर ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। वहीं स्कूलों के खुलने को लेकर मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि स्कूल एक दिसंबर से खुलेंगे। लेकिन अभी तक बच्चों के टीकाकरण को अनुमति नहीं दी गई है, ऐसे में शायद अभिभावक अपने बच्चों को न भेजें। ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी।