आईआईटी बॉम्बे ने ट्विटर के नए सीईओ को दी बधाई
मुंबई। आईआईटी बॉम्बे ने अपने पूर्व छात्र पराग अग्रवाल को दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का सीईओ बनाए जाने के लिए बधाई दी। यहां पर अग्रवाल के शिक्षकों ने कहा कि फोकस और ‘इनोवेशन’ की वजह से उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। संस्थान ने एक ट्वीट में लिखा, ‘हमारे पूर्व छात्र डॉ. पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किए जाने पर बधाई। डॉ. अग्रवाल ने बीटेक आईआईटी बॉम्बे से 2015 में कंप्यूटर साइंट एंड इंजीनियरिंग में बीटेक किया था।’ संस्थान के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सुप्रतिम बिस्वास ने कहा कि पराग अग्रवाल एक टिपिकल (विशिष्ट) टॉपर था। वह बेहद सुव्यवस्थित और बहुत अच्छा व्यवहार करने वाला था। उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरे देश से टॉपर आते हैं और ऐसे लोगों के बीच टॉप करना अलग तरह विशेष की क्षमता मांगता है। बिस्वास ने बताया कि आईआईटी में रजत पदक से सम्मानित किए गए पराग अग्रवाल को साल 2019 में यंग एलुम्नाई अचीवर अवार्ड से भी नवाजा गया था।