हरियाणा के नए मुख्य सचिव बने आईएएस संजीव कौशल
हरियाणा। 1986 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कौशल हरियाणा के 35वें मुख्य सचिव बने हैं। प्रदेश सरकार ने आईएएस विजय वर्धन के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद मंगलवार की देर शाम कौशल के नियुक्ति आदेश जारी किए। संजीव कौशल के भाई सर्वेश कौशल पंजाब सरकार में मुख्य सचिव रह चुके हैं। संजीव की पहचान समस्याओं के तत्काल समाधान करने को लेकर है। सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव व वित्तायुक्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन का जिम्मा 1986 बैच के ही आईएएस पीके दास को सौंपा है। यह जिम्मेदारी अभी कौशल के पास थी। पीके दास के पास चकबंदी विभाग का कार्यभार भी रहेगा। वित्तायुक्त की नियुक्ति में सरकार ने वरिष्ठता को नजर अंदाज किया है। 1986 बैच के आईएएस वीएस कुंडू वरिष्ठता में दास से ऊपर थे, लेकिन सरकार ने उन्हें वित्तायुक्त नहीं लगाया। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे के प्रकरण में कुंडू सुर्खियों में आए थे। उनकी बेटी के साथ ही बराला के बेटे ने छेड़छाड़ की थी। मंगलवार को ही आईएएस आलोक निगम भी सेवानिवृत्त हुए। आलोक निगम के पास अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी बीएंड आर, खादान एवं भूगर्भ व वास्तुकला विभाग का जिम्मा था।