फेज-1 की सभी 70 ट्रेनों को मिलेगी नई शक्ल
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो फेज-1 की रेड और ब्लू लाइन पर दौड़ने वाली मेट्रो में भी दूसरी लाइनों की मेट्रो की तर्ज पर सभी सुविधाएं होंगी। सफर में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मोबाइल, लैपटॉप चार्जिंग, डायनमिक रूट मैप (एलसीडी), नए इलेक्ट्रिक पैनल, सीसीटीवी कैमरे के साथ फर्श भी बदल दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने सोमवार को यमुना बैंक डिपो में पहली नवीनीकृत मेट्रो का अनावरण किया। डीएमआरसी की ओर से 70 ऐसी ट्रेनों का नवीनीकरण किया जाएगा। इससे यात्रियों को सुरक्षित सफर के साथ सभी सुविधाएं भी मिलेंगी। डीएमआरसी की ओर से विशेष अभियान के तहत पुरानी मेट्रो ट्रेनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके तहत 2002 से 2007 के बीच पहले फेज में खरीदी गई मेट्रो को दोबारा यात्रियों की जरूरत के लिहाज से नया रूप दिया गया है। एक मेट्रो ट्रेन का कार्यकाल औसत 30 वर्ष का है। मिड लाइफ रिफर्बिशमेंट के तहत 14 से 19 साल की आयु पूरी कर चुकी मेट्रो को नवीनीकृत की दिशा में पहल की गई है। नई सुविधाओं के साथ रूपांतरित ट्रेनों को मौजूदा मेट्रो की तर्ज पर विकसित किया गया है।