इसी हफ्ते हो सकता है विराट कोहली की किस्मत का फैसला…

मुंबई। भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी छीनी जा सकती है। लंबे समय से इसकी अटकलें लगाई जा रही हैं और इसी हफ्ते विराट कोहली की किस्मत का फैसला हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की चयन समिति चेतन शर्मा की अगुवाई में टीम का चयन करने बैठेगी। इस दौरान विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाए रखने या रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी देने पर भी फैसला होगा।
बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि भारत का अफ्रीका दौरा तय समय पर ही होगा। हालांकि वो वहां पर कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के चलते अगले साल सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा टी-20 मैच खेलेंगी और वनडे की संख्या काफी कम होगी। भारत अगले सात महीनों में सिर्फ नौ वनडे मैच खेलेगा। इनमें से तीन दक्षिण अफ्रीका, तीन इंग्लैंड और तीन भारत में होंगे। अफ्रीका दौरे में सिर्फ एक बायो बबल बनाया जाएगा और इसमें सख्ती से कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा। ऐसे में एक बार फिर भारतीय चयनकर्ता हर फॉर्मेट के लिए टीम में 20 से 23 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं। कोहली की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी दो हिस्सों में बंट चुके हैं। एक हिस्से का मानना है कि इस साल ज्यादा वनडे मैच नहीं हैं, ऐसे में विराट को भारत का कप्तान बने रहने देना चाहिए। वहीं दूसरे हिस्से का मानना है कि टी-20 और वनडे का कप्तान अलग-अलग नहीं होना चाहिए और रोहित को ही वनडे टीम की कमान दी जानी चाहिए। इससे उन्हें भारत में होने वाले 2023 वर्ल्डकप के लिए ऐसी टीम तैयार करने का मौका मिलेगा, जो खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी। विराट कोहली के कप्तान बने रहने या उन्हें कप्तान के पद से हटाने पर काफी गंभीर बहस होना तय है, लेकिन इस मामले में अंतिम फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे। विराट ने अब तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। इस वजह से उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की बात हो रही है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में उनका रिकॉर्ड शानदार है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम का एलान अगले पांच दिनों में होगा। हम अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके रखेंगे और फिर सरकार की अनुमति का इंतजार करेंगे। अगर सरकार हमें यह दौरा रद्द करने को कहती है तो हम यह दौरा रद्द कर देंगे। लेकिन हमें टीम का चयन करना है और टीम को तैयार रखना है।” इसी सप्ताह शनिवार के दिन कोलकाता में बीसीसीआई की मीटिंग होनी है। इस दौरान मुख्य चनयकर्ता चेतन शर्मा और उनके सहयोगी टीम का कॉनट्रैक्ट भी आगे बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *