नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने संसद सदस्यों के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास योजना बहाल कर दी है। इसके तहत चालू वित्त वर्ष 2021-22 की शेष अवधि में सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए दो-दो करोड़ रुपये की राशि मंजूरी की जाएगी। सांख्यिकी व कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने लोकसभा को यह जानकारी दी। चालू साल के लिए यह राशि एक किस्त में जारी की जाएगी।