सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त मिलेंगे इंसुलिन इंजेक्शन: स्वास्थ्य मंत्री
उत्तराखंड। उत्तराखंड में मधुमेह (डायबिटीज) से ग्रसित गंभीर मरीजों को सरकारी अस्पतालों में इंसुलिन इंजेक्शन भी मुफ्त में मिलेंगे। इससे डायबिटीज से जूझ रहे रोगियों को बाजार से खरीद कर इंसुलिन नहीं लगवाना पड़ेगा। बुधवार को विश्व एड्स दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा डायलिसिस मरीजों को अस्पताल लाने और घर पहुंचाने की व्यवस्था सरकार ने की है। सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाने की आवश्यकता है। जिससे एचआईवी से खुद को समय से बचा सके। सीएम ने कहा कि एचआईवी के प्रति जागरूकता के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। कोविड महामारी की रोकथाम के लिए राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया गया है। राज्य में निशुल्क जांच योजना के तहत 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांचों की निशुल्क सुविधा शुरू की गई है। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क जांच की सुविधा दी जा रही है।