उत्तराखंड। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड आगामी 11 दिसंबर को होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे। इनमें भारतीय सेना को 319 युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे। जबकि मित्र देशों के 68 कैडेट पास आउट हो रहे हैं। शुक्रवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी के साथ ही पीओपी का आगाज होगा। वर्ष 1971 के युद्ध के 50 साल (स्वर्णिम विजय वर्ष) पूरे होने के अवसर पर आयोजित हो रही परेड को यादगार बनाने के लिए अकादमी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जहां बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड का निरीक्षण करेंगे, वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि गण्यमान्य लोग पास आउट हो रहे कैडेट्स की हौसला अफजाई करेंगे।