मार्च 2022 से जम्मू रिंग रोड पर दौड़ेंगे वाहन
जम्मू-कश्मीर। बहुप्रतीक्षित 58.25 किलोमीटर लंबे जम्मू रिंग रोड के चालीस किलोमीटर हिस्से पर मार्च 2022 तक वाहन दौड़ने लगेंगे। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने संबंधित ठेकेदार को कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जम्मू रिंग रोड की शोभा और रोमांच को 16 अंडर पास और आठ फ्लाई ओवर के अलावा दो सुरंगे बढ़ाएंगी। फोरलेन जम्मू रिंग रोड का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करवा रही हैं। इसके क्षेत्रीय अधिकारी रोहिन गुप्ता ने बताया कि जम्मू रिंग रोड का निर्माण अब तेज गति से करवाया जा रहा हैं। पहले चरण में अखनूर से कोट भलवाल तक आठ किलोमीटर के हिस्से को जनता को समर्पित करने के बाद अब मार्च 2022 तक करीब 40 किलोमीटर रिंग रोड की दो लेन पर वाहन दौड़ने लगेंगे। इसके लिए संबंधित ठेकेदार को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उनके अनुसार जम्मू रिंग रोड की शोभा को 16 अंडर पास और आठ फ्लाई ओवर के अलावा दो सुरंगें बढ़ाएंगी। इसके अलावा 31 छोटे और आठ बड़े पुल भी बनाए जा रहे हैं।