नई दिल्ली। बीते दिनों एक दिन की बारिश के बाद शुक्रवार को राहत रही। दिनभर मौसम साफ रहा बीच-बीच में सूरज देवता के भी दर्शन हुए। हालांकि सूरज और बादलों की लुकाछिपी के कारण अधिकतम पारे में कमी हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी में रविवार से मौसम फिर करवट लेगा और दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए घने कोहरे की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 21.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 68 से 98 फीसदी रिकॉर्ड किया गया। सुबह के समय कुछ देर के लिए काले बादलों ने आसमान को घेर लिया था। हालांकि बाद में सूरज और बादलों के बीच लुकाछीपी का खेल चलता रहा। शाम होते ही सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो रहा है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही उत्तरी हिमालय से आने वाली सर्द हवाएं दिल्ली की ठिठुरन बढ़ा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले सप्ताह से तेजी से पारा गिरेगा व सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा। विभाग ने शनिवार सुबह के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए घने कोहरे की संभावना जताई है। इससे सड़कों से लेकर हवाई अड्डों पर दृश्यता का स्तर कम रहेगा।