परिवहन मंत्री देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कर रहे हैं प्रयास
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदे गिनाए। पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन की तुलना करते हुए उन्होंने इस बात पर रोशनी डाली कि इलेक्ट्रिक वाहन चलाने से लोगों को कितना ज्यादा फायदा होगा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों के जेब पर पड़ने वाले भार को कम करने में मदद मिलेगी और ईवी चलाने से भारी बचत होगी। इस कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि इस समय अगर एक पेट्रोल इंजन वाले वाहन से यात्रा करते हैं, तो इससे एक किलोमीटर की यात्रा करने पर 10 रुपये का खर्च आता है। वहीं डीजल इंजन वाले वाहन से एक किमी चलने का खर्च 7 रुपये होता है। जबकि इलेक्ट्रिक वाहन से एक किलोमीटर की दूरी तय करने का खर्च सिर्फ एक रुपये है। पेट्रोल से चलने वाले वाहन पर अगर आप एक महीने में 20,000 रुपये खर्च करते हैं। तो इलेक्ट्रिक वाहन पर यह खर्च 1,500 रुपये से 2,000 रुपये होगा। इससे आपकी महीने की 18,000 रुपये की बचत होगी। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अभी वो दिल्ली में रहते हैं तो प्रदूषण के कारण से उन्हें कई बार इंफेक्शन हो जाता है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण फैलने के बहुत से कारणों में से पेट्रोल-डीजल वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी एक बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाए जाने से इसमें भी कमी आएगी। इसके साथ ही सरकार दिल्ली-एनसीआर के चारों ओर बड़ी परियोजनाओं पर भी काम कर रही है जिससे यहां यातायात में कमी आई है।