हिमाचल में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हुआ पूरा
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश ने भले ही सभी पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन की डबल डोज लगाने का केंद्र सरकार की ओर से दिया लक्ष्य हासिल कर लिया है। लेकिन प्रदेश सरकार के लिए हर पात्र हिमाचल वासी को शत प्रतिशत कोविड की दोनों डोज लगाने की मंजिल अभी भी दूर है। कारण, प्रदेश में कोविड की पहली डोज 58.37 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है, जबकि 53.87 लाख लोगों को ही पहली डोज लगी है। शनिवार को भी 3125 लोगों को पहली डोज लगाई गई, जिससे साफ है कि अभी भी हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे लोग है जिन्हें पहली डोज भी नहीं लगी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और सरकार को हर हिमाचली को दोनों डोज लगाने के लिए अगल से विशेष अभियान चलाना पड़ेगा। दरअसल केंद्र और प्रदेश सरकार ने 2011 की जनगणना के आधार पर प्रदेश में कोविड वैक्सीन लगवाने वाली पात्र आबादी का लक्ष्य निर्धारित किया था। पहले केंद्र ने 55.5 लाख लोगों को दोनों डोज लगाने का लक्ष्य दिया लेकिन बाद में राज्य सरकार की दलीलों को मानते हुए इस लक्ष्य को 53.77 लाख कर दिया गया था। चूंकि पिछले 10 साल में प्रदेश की आबादी में भी इजाफा हुआ है, इसकी वजह से सोलन समेत कुछ जिलों में तो 100 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जाहिर है कि सरकार के लिए अब सभी पात्र प्रदेश वासियों को दोनों डोज से कवर करने की एक बड़ी चुनौती को स्वीकार करना होगा।