जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत ऑनलाइन मिलेगा दाखिला
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत दाखिला प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल की तर्ज पर ही इस बार भी दाखिला ऑनलाइन मोड से ही होगा। दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों की मदद के लिए जेएनयू एबीवीपी इकाई ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि उनकी दिक्कतों का समाधान किया जा सके।जेएनयू दाखिला प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्रों की फोन काल और व्हाट्सएप के माध्यम से उनकी मातृभाषा में छात्र की जरूरत के अनुसार मदद की जाएगी। एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष शिवम चौरासिया और इकाई मंत्री रोहित कुमार ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में तकनीकी कुशलता कम होने के चलते कई छात्र अपनी सीट पक्की नहीं कर पाते हैं। इसके चलते उनका एडमिशन निरस्त हो जाता है। इसलिए हेल्पलाइन के माध्यम से मदद की जाएगी।