गायन प्रतियोगिता में पीएचडी शोधार्थी मुस्कान ने जीता गोल्डन वॉयस अवार्ड
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश की पीएचडी शोधार्थी दृष्टिबाधित गायिका मुस्कान ने दिल्ली में आयोजित गायन प्रतियोगिता में गोल्डन वॉयस अवार्ड जीता है। मुस्कान को खिताब के साथ 51 हजार की नकद राशि दी गई। उन्होंने फाइनल राउंड में जुबां पे लागा, गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। मुस्कान भारतीय चुनाव आयोग की यूथ आइकॉन हैं। वह उमंग फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से पीएचडी कर रही हैं। प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से 200 से अधिक दृष्टिबधित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुस्कान ऑडियंस पोल में भी पहले नंबर पर रहीं।