नई दिल्ली। आज के समय में हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड है। आधार कार्ड हमारी पहचान के रूप में काम आता है। आज के समय जब एक आधार कार्ड के कई फेक कार्ड भी देखने को मिल रहे हैं, जिससे ये पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है की कौन सा असली है और कौन सा नकली। हमारे समाज में ऐसे लोग भी हैं, जो किसी दूसरे का आईडी कार्ड कंप्यूटर के माध्यम से एडिट करके उसकी फेक कॉपी बना कर उसका अनुचित उपयोग करते हैं। उसी आईडी पर फर्जी सिम लेकर किसी अपराध को अंजाम देते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। इसमें वो इंसान फंसता है जिसका वो असली कार्ड होता है। फर्जी आधार कार्ड बनाकर अपनी आईडी दिखाकर किसी के साथ भी कुछ गलत करते हैं। अगर आप भी आधार कार्ड में असली और नकली की पहचान करना चाहते हैं तो इसका बड़ा सरल आसान ऑनलाइन तरीका है। आधार कार्ड असली है या नकली ऐसे करें पता:- सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI को विजिट करें। इसके बाद माय आधार सेगमेंट पर आधार सर्विसेज सेक्शन में आधार नंबर डालें। यहां आपकी स्क्रीन पर एक वेरिफिकेशन पेज खुल कर आएगा। यहां पर आप अपना 16 अंकों का आधार नंबर डालिए। इसके बाद अगर आपका आधार असली है और डीएक्टिवेट नहीं हुआ है तो आपके नंबर का स्टेटस शो होगा। अगर नंबर नकली है तो सामने इनवैलिड लिखा हुआ आ जाएगा। इस तरह से आप खुद से चेक कर सकते हैं की आपका आधार नकली है या असली। अपने दस्तावेजों की जांच करते रहना चाहिए क्योंकि अगर इनका कोई गलत इस्तेमाल होता है और उससे किसी के जान माल की हानि होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होती है जिसके नाम पर वो दस्तावेज दर्ज है। अगर आपको लगता है की मेरी किसी आईडी की नकली कॉपी बना कर उसका अनुचित उपयोग किया जा रहा है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत करें।