धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली किताब के इस्तेमाल पर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लगाई रोक
जम्मू-कश्मीर। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में दिल्ली की जेसी पब्लिकेशंस की कक्षा सात की इतिहास व नागरिक शास्त्र की पाठ्य पुस्तक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। साथ ही श्रीनगर जिला प्रशासन ने पाठ्य पुस्तक में संवेदनशील सामग्री के लिए संबंधित प्रकाशन समूह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि पुस्तक में एक समुदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ी संबंधित सामग्री प्रकाशित थी। उधर प्रकाशन समूह ने इस भूल के लिए क्षमा याचना की है। कहा कि इस्लाम में चित्रों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध की जानकारी न होने के कारण यह गलती हो गई। लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा, इसका खेद है।