अगले आदेश तक दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण के मौजूदा हालात को देखते हुए पर्यावरण विभाग ने अगले आदेश तक आवश्यक उत्पादों सहित सीएनजी और ई ट्रकों को छोड़ सभी ट्रकों के दिल्ली प्रवेश पर पाबंदी जारी रखने का फैसला लिया है। ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा। दिल्ली सरकार ने इससे पहले 7 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया था। पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश पर ट्रक के प्रवेश पर अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को दिल्ली सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण के बुरे प्रभाव की आशंका को देखते हुए अगले आदेश तक राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की। दिल्ली में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर भी अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी।