18 और इससे ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण करें सुनिश्चित: सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना के खिलाफ तैयारियों का जायजा लेने के लिए वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली। इस मीटिंग में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण बढ़ाने पर जोर देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को राज्य में 18 वर्ष और इससे ऊपर के सभी लोगों के शत प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चित करना चाहिए। इन वर्ग समूह में से कोई भी टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही जरूरी उपाय है। इसलिए इस काम को प्रमुखता से पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत पूरा करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिएं। वहीं उन्होंने कहा कि जिन जिलों में टीकाकरण की रफ्तार कम है, वहां लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लगवाया है वह इस बात को समझें कि इससे दूसरों के लिए भी खतरा हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के असर को लेकर भी समीक्षा की और राज्य के सभी हवाई अड्डों पर विेदेशी यात्रियों के आटीपीसीआर जांच के निर्देश दिएं। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के संपर्क में आने वाले सभी संक्रमित ट्रेस कर लिए गए हैं। इन सभी में लक्षण सामान्य हैं और इन्हें अभी ऑक्सीजन या वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत नहीं हैं। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी तरह की सावधानी बरतने के निर्देश दिएं।