नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम से कासरगोद तक 531 किलोमीटर लंबे सेमी हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन रेल मंत्रालय व केरल सरकार की साझा कंपनी करेगी। केरल रेल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि. ने इस परियोजना का क्रियान्वयन के लिए चयन किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि इस संयुक्त उद्यम कंपनी में केरल सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी और रेल मंत्रालय की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। रेल मंत्री ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि सर्वे के बाद केआरडीसीएल विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की है। परियोजना की लागत 63,941 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रोजेक्ट पर आगे कार्यवाही तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता पर निर्भर है। मंत्री वैष्णव ने बताया कि परियोजना की फंडिंग के स्रोत अभी तय नहीं किए गए हैं।