रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का दूसरा कार्यकाल हुआ शुरू
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद शक्तिकांत दास दूसरा कार्यकाल पाने वाले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पहले गवर्नर बन गए हैं। 1980 बैच के आईएएस दास ने 10 दिसंबर 2018 को यह पद संभाला था। उनके अगले तीन साल के कार्यकाल का शनिवार को पहला दिन था। 10 दिसंबर को वो 26वें गवर्नर नियुक्त होंगे। अपने पिछले कार्यकाल में दास को कुछ सबसे कठिन हालात का सामना करना पड़ा। शक्तिकांत दास ने 10 दिसंबर 2018 को रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाला था। वह आरबीआई के 25वें गवर्नर बने। शक्तिकांत दास पूर्व वित्त सचिव और वित्त आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं। 2018 में वो उर्जित पटेल की जगह ली थी। उर्जित पटेल सितंबर 2016 में RBI के 24वें गवर्नर नियुक्त हुए थे, लेकिन अपने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही निजी कारणों का हवाला देते हुए अचानक आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था।