जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा महारानी लक्ष्मीबाई किले के मैदान का नाम

झांसी। झांसी के ऐतिहासिक महारानी लक्ष्मीबाई के किले की तलहटी में स्थित मैदान का नाम अब जनरल बिपिन रावत ग्राउंड होगा। शनिवार को नगर निगम सदन की बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। नामकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। 19 नवंबर को झांसी आए जनरल रावत ने इसी मैदान से सेना के कार्यक्रम को संबोधित किया था। भारतीय सेना की ओर से रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर को राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी झांसी आए थे। यहां कार्यक्रम का आयोजन किले के मैदान में हुआ था, जिसकी शुरुआत जनरल बिपिन रावत के संबोधन से हुई थी। अपने 3.24 मिनट के संबोधन में जनरल रावत ने रानी की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया था। इस दौरान उन्होंने रानी के सम्मान में कविता खूब लड़ी मर्दानी’ की कुछ पंक्तियां भी सुनाई थीं। पिछले दिनों हेलिकाप्टर दुर्घटना में हुई उनकी मौत के बाद झांसी में भी शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *