हिमाचल प्रदेश। सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह ब्रॉडगेज रेललाइन से अलग सेना के लिए लेह में चीन सीमा तक करीब 13 किलोमीटर ट्रैक बिछाया जाएगा। यह ट्रैक लेह के शेशरथांग के करीब नदी के किनारों से होकर बिछाया जाएगा। इस ट्रैक के बनने से सेना को सड़क मार्ग से सामान नहीं ले जाना पड़ेगा। रसद पहुंचाने में आसानी होगी। मुख्य ट्रैक पर भी शेशरथांग समेत पांच स्टेशन ऐसे होंगे, जहां सेना को सामान उतारने-चढ़ाने की विशेष सुविधा दी जाएगी। इन स्टेशनों पर लूप लाइन बनाई जाएगी, ताकि यात्री स्टेशन के कारण कोई समस्या न आए। सेना के लिए बनने वाली इस विशेष पटरी को पूरा करने के लिए एक पुल और टनल का निर्माण भी किया जाएगा। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। इसी माह के अंत तक डीपीआर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते उच्च अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।