नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें चीफ रिस्क ऑफिसर, चीफ टेक्निकल ऑफिसर और चीफ डिजिटल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 6 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं वे पीएनबी की आधिकारिक साइट pnbindia.in के माध्यम से नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और अपूर्ण आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को महाप्रबंधक एचआरएमडी, पंजाब नेशनल बैंक, मानव संसाधन प्रभाग ( Punjab National Bank, Human Resource Division), पहली मंजिल, पश्चिम विंग, कॉर्पोरेट अधिकारी, सेक्टर -10, द्वारका, नई दिल्ली, 110075 पर भेजना होगा। साथ ही भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट होना चाहिए तथा साथ ही 15 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
अन्य पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एजुकेशन क्वालिफिकेशन नोटिफिकेशन चेक करना होगा। पीएनबी की ओर से से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक स्क्रीनिंग शामिल है और साथ ही जब कोई उम्मीदवार व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए रिपोर्ट करेगा तो उसको सभी विवरणों / दस्तावेजों को पेश करना होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को मूल डॉक्यूमेंट्स भी पेश करना होगा।