सरकार को मिला 1.29 लाख करोड़ का जीएसटी राजस्व, पिछले साल की अपेक्षा रहा 13 फीसदी अधिक

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कहा कि दिसंबर 2021 में जीएसटी राजस्व 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा जो कि पिछले साल के दिसंबर महीने की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। जबकि नवंबर माह में सकल जीएसटी संग्रह 1.31 लाख करोड़ रहा, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक था। दिसंबर माह लगातार छठा महीना है, जब बेची गई वस्तुओं और प्रदान की गई सेवाओं से राजस्व 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2021 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,29,780 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 22,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 28,658 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 69,155 करोड़ रुपये और उपकर 9,389 करोड़ रुपये शामिल है। दिसंबर 2021 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 13 प्रतिशत अधिक रहा है, जो दिसंबर 2019 की तुलना में 26 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह पहली और दूसरी तिमाही में क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये और 1.15 लाख करोड़ रुपये के औसत मासिक संग्रह के मुकाबले 1.30 लाख करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *