हिमाचल प्रदेश। मंडी जिले के द्रंग क्षेत्र की चौहारघाटी में पर्यटन को पंख लगेंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए खास योजना तैयार की है। जिसमें पर्यटन मानचित्र पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए बरोट में सैलानियों के लिए ट्राउट एंगलिंग का इंतजाम किया जाएगा। मत्स्य विभाग के फार्म में यह व्यवस्था की जाएगी। वहीं हर्बल विलेज का निर्माण किया जाएगा। जिसमें काष्ठकुणी शैली में निर्मित होम स्टे में सुकून के पल बिता सकेंगे और आर्गेनिक विधि से तैयार फल, सब्जियों का स्वाद सैलानी चख सकेंगे। इसके अलावा झटिंगरी में विभाग की उपलब्ध लगभग साठ बीघा जमीन में नेचर पार्क और हट्स का निर्माण किया जाएगा, ताकि सैलानी यहां की मनोरम वादियों को निहारने के साथ फुर्सत के पल व्यतीत कर सकें और ट्रैकिंग के साथ साथ एडवेंचर खेलों का भी लुत्फ ले सकें। पर्यटन विभाग चौहारघाटी के अन्य प्रमुख स्थलों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर पर्यटन व्यवसाय को पंख लगाने का खाका खींच चुका है। यदि कवायद सिरे चढ़ी तो चौहारघाटी के झटिंगरी और बरोट में पर्यटन कारोबार विकसित होने से बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। पराशर और ज्वालापुर में ट्रेकिंग रूट विकसित करने के साथ साथ ट्रेकरों के लिए इको ट्रेल, व्यू प्वाइंट तैयार किए जाएंगे। जहां सैलानी राक क्लाइंबिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे।