नई दिल्ली। भारत में रोड सेफ्टी एक बड़ी समस्या का विषय है। इसी क्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सभी कारों जिसमें 7 से अधिक यात्री सफर करते हैं, उनमें कम से कम 6 एयरबैग होना अनिवार्य कर दिया है। पहले केवल लग्जरी गाड़ियों में ही सेफ्टी फीचर्स अधिक मिलते हैं लेकिन केंद्र सरकार मीडियम रेंज की कारों में भी एयरबैग्स जैसी सेफ्टी फीचर देने की इच्छा जाहिर की है, क्योंकि देश में मीडियम रेंज की कारों की बिक्री सबसे अधिक है।
इसलिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कार विनिर्माताओं के लिए आठ यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों में कम से कम छह एयरबैग उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है। इसका मकसद यात्रियों के सुरक्षा स्तर को बढ़ाना है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके बताया कि मैंने आठ यात्रियों तक ले जाने वाले मोटर वाहनों में अब कम से कम छह एयरबैग अनिवार्य करने के लिए जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है। गडकरी का मानना है कि सरकार की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ये हर प्रकार के गाड़ियों पर लागू होना अनिवार्य है।