नई दिल्ली। स्वास्थ्य बीमा लेना आज की स्थिति के बीच बहुत जरूरी हो गया लेकिन अगर आपके पास अभी स्वास्थ्य बीमा नहीं है और किसी वजह से आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं तो इलाज पर आने वाला खर्च आपको परेशान कर सकता है। एसबीआई कवच पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इसका उद्देश्य कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों का इलाज कराना है। एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, एसबीआई कवच पर्सनल लोन का टारगेट ग्रुप बैंक के ग्राहक जैसे- वेतनभोगी, गैर-वेतनभोगी और साथ ही पेंशनभोगी हैं। इस लोन का पैसा ग्राहक के वेतन/पेंशन/चालू/बचत खाते में जमा कराया जाता है, जिसे ग्राहक अपने अनुसार इलाज पर खर्च कर सकता है।
एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, एसबीआई कवच पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी, री-पेमेंट पेनल्टी और फोरक्लोज़र फीस निल है। इनके लिए ग्राहक को कोई फीस नहीं देनी होती है। अगर ब्याज दर की बात करें तो इस पर 8.5 फीसदी की ब्याज दर लागू होती है। इसकी अवधि 60 महीने (3 महीने की मोहलत सहित) तक हो सकती है। एसबीआई इसके तहत न्यूनतम 25,000 रुपये से अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है। यह पात्रता के अनुसार है।
अगर आप पात्र है तो एसबीआई कवच पर्सनल लोन को आप SBI इंटरनेट बैंकिंग, SBI Yono ऐप और अपनी नजदीका SBI ब्रांच से ले सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन बताया गया है कि एसबीआई कवच पर्सनल लोन के लिए कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट की आवश्यकता (30 दिन से अधिक पुरानी नहीं) होती है।