नई दिल्ली। यूपी पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। वहीं विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दी गईं हैं। बता दें कि यूपी पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की स्थगित परीक्षाएं अब 16 मार्च से आयोजित की जाएंगी। वहीं ऑनलाइन कक्षाएं 22 जनवरी 2022 से प्रारंभ कर दी जाएंगी। ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी अच्छे से कर सकें। परीक्षार्थियों के विरोध और ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर परीक्षा का टलना तय माना जा रहा था। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं। इस दौरान प्राविधिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के नॉमिनल रोल (नामावली और रोल नंबर भी) कॉलेजों के लिए उपलब्ध करा दिए थे। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने विषम सेमेस्टर प्रथम, तृतीय व पंचम और विशेष बैक पेपर परीक्षा वाले छात्रों के नॉमिनल रोल परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। परिषद के सचिव सुनील सोनकर के अनुसार, इसका लिंक 18 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा संबंधी अग्रिम कार्यवाही के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। बता दें कि बीते सोमवार को ही निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार ने बताया था कि 16 जनवरी तक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलेंगी। 16 जनवरी तक कोविड संक्रमण नियंत्रण में आता है तो परीक्षाएं कराई जाएंगी। अगर केस कम नहीं हुए तो परीक्षाएं टाल दी जाएंगी।