16 विभिन्न पोस्ट कोड के मूल्यांकन का संशोधित शेड्यूल हुआ जारी…

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 10 जनवरी को स्थगित 16 विभिन्न पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षाओं, स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षा का अब संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। पूर्व में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आयोग ने यह शेड्यल स्थगित किया था। लेकिन अब आयोग ने नया शेड्यूल जारी किया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक अब पोस्ट कोड 850 प्रयोगशाला सहायक व डीएनए, पोस्ट कोड 852 साइंटिफिक असिस्टेंट एवं फॉरेंसिक साइकोलॉजी, पोस्ट कोड 855 लैब असिस्टेंट एवं डिजिटल फॉरेंसिंक, पोस्ट कोड 856 साइंटिफिक असिस्टेंट व वायस एनालिसिस, पोस्ट कोड 902 साइंटिफिक असिस्टेंट व कैमिस्ट्री टॉक्सीकोलॉजी की मूल्यांकन परीक्षा 27 जनवरी को होगी। इसी तरह पोस्ट कोड 898 अकाउंटेंट, पोस्ट कोड 922 अकाउंटेंट, पोस्ट कोड 900 जेई सिविल, पोस्ट कोड 906 जेई सिविल, पोस्ट कोड 897 रखरखाव सुपरवाइजर की मूल्यांकन परीक्षा 28 जनवरी को होगी।इसी तरह पोस्ट कोड 803 क्लर्क, पोस्ट कोड 868 डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्ट कोड 827 असिस्टेंट लाइब्रेरियन, पोस्ट कोड 773 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, पोस्ट कोड 913 जूनियर ऑफिसर पीएंडए और पोस्ट कोड 834 सेल्समैनस की मूल्यांकन परीक्षाएं 29 जनवरी को होंगी। वहीं, पोस्ट कोड 887 क्लर्क का स्किल टेस्ट 27 जनवरी, जबकि पोस्ट कोड 891 स्टेनो टाइपिस्ट स्किल टेस्ट 28 और 29 जनवरी को होगा। पोस्ट कोड 925 एलडीआर क्लर्क की लिखित परीक्षा अब 16 जनवरी के बजाय 20 फरवरी को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *