नई दिल्ली। रेल भवन परिसर में लगे ऐतिहासिक भाप इंजन की जगह अब नए भारत की तस्वीर पेश करने वाले वंदे भारत ट्रेन की झलक दिखेगी। ऐतिहासिक भाप इंजन को रेलवे ने हटाकर इसे राष्ट्रीय रेल संग्रहालय पहुंचा दिया गया है।
इसके स्थान पर सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रतिकृति लगा दी गई है। जिस इंजन को यहां से हटाया गया है, उसका निर्माण यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो में किया गया था। रेल भवन परिसर में अब यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज दार्जिलिंग हिमालय रेलवे का हिस्सा रहे स्टीम इंजन लोको नंबर 799 की जगह स्वदेश में नीर्मित सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के रिप्लिका को स्थापित कर दिया गया है।