बिहार। बिहार में शिक्षक के पदों पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बताया कि करीब 42 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 23 फरवरी, 2022 से मिलने शुरू हो जाएंगे।
इसके साथ ही शिक्षकों को विद्यालय भी आवंटित होंगे। सीएम नीतीश कुमार ने भी इस फैसले को सहमिति दे दी है। शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के ठीक बाद शिक्षक अपना योगदान देना शुरू कर सकते हैं। जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापित हो गए हैं उन्हें जल्द ही वेतन का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।
जिनका सत्यापन नहीं हुआ है उनका भुगतान प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद किया जाएगा।