नई दिल्ली। देश में स्वास्थ्य क्षेत्र के संस्थानों को मजबूत करने और वैश्विक स्तर की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके दो प्रमुख उद्देश्य हैं, पहला विदेश से इलाज के लिए भारत आने के लिए मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिले।
दूसरा देश के शिक्षण संस्थानों से निकलने के बाद पेशेवरों को बाहर किसी भी देश में कार्य करने में दिक्कत न आए।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हील बाय इंडिया नाम से आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने बताया कि शिविर में ट्रेनिंग, कौशल विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार के अवसर और नई तकनीक पर चर्चा हुई।
इससे भारत का स्वास्थ्य क्षेत्र वैश्विक आपूर्तिकर्ता बन सके। इसका मकसद देश के प्रशिक्षित पेशेवर लोगों के लिए विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। अगले शिविर की थीम हील इन इंडिया होगी। इससे सरकार भारत में मेडिकल टूरिज्म को प्रोत्साहित करेगी। इसके तहत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य बीमा पर विशेष जोर होगा।