हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब नौवीं और 11वीं कक्षाओं की टर्म-2 की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू करेगा। इन्हें मार्च के पहले और दूसरे सप्ताह में करवाने के लिए प्रस्तावित शेड्यूल बोर्ड ने जारी किया था। बोर्ड प्रबंधन ने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित वर्गों से सुझाव मांगे थे।
बोर्ड को मिले सुझावों के बाद अब परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। बोर्ड की ओर से जारी अंतिम शेड्यूल के तहत अब नौवीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं 15 से 29 मार्च तथा 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 15 मार्च से सात अप्रैल तक होंगी। ये परीक्षाएं दोपहर 12:45 से 4:00 तक चलेंगी।
15 मार्च को नौवीं की टर्म-2 संस्कृत/ उर्दू/ पंजाबी, तमिल व तेलुगू विषय की परीक्षा होगी। 17 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, रिटेल सहित अन्य विषय, 19 मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी। 21 को सामाजिक विज्ञान, 23 को हिंदी, 24 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 26 को अंग्रेजी, 28 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और 29 मार्च को कला-बी विषय की परीक्षा होगी।