नई दिल्ली। एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक के बाद अब केनरा बैंक ने भी अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। जी हां, सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने भी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक केनरा बैंक ने अलग-अलग मैच्योरिटी अवधि की एफडी पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स तक की वृद्धि की है। रिपोर्ट के मुताबिक एफडी पर बदली हुई ब्याज दरें 1 मार्च से लागू होंगी।
इसमें कहा गया है कि ब्याज दरों में ये बदलाव दो करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश पर लागू होंगी। बैंक की वेबसाइट पर मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, नए बदलाव के तहत 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.90 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा,
जबकि 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा, 180 दिनों या उससे कम अवधि पर 4.40 फीसदी, 2 से 3 साल की अवधि वाली एफडी पर 5.20 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
अन्य अवधि की एफडी पर नजर डालें तो केनरा बैंक 2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम वाली एफडी पर 5.20 फीसदी ब्याज देगा, 3 साल से ज्यादा लेकिन 5 साल से कम की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 5.25 फीसदी के बजाय 5.45 फीसदी ब्याज मिलेगा।
इसके अलावा बैंक वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किए गए एफडी निवेश पर 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज देगा। गौरतलब है कि अधिकतम 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी 5 से 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट स्लैब के लिए की गई है और ब्याज दर बढ़कर 5.5 फीसदी हो गई है।