नई दिल्ली। यूक्रेन संकट के बीच आज क्वाड के नेताओं की वर्चुअल शिखर बैठक होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के पीएम फुमिओ किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस बैठक की जानकारी मीडिया को दी।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि चारों नेता एशिया प्रशांत क्षेत्र के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा करेंगे। क्वाड नेता संगठन के एजेंडा के मुताबिक की गई पहल के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे। क्वाड के समकालीन और सकारात्मक एजेंडे को लेकर चारों नेताओं ने पूर्व में पहल की थी।