सिकंदराबाद। भारतीय रेलवे के लिए आज का दिन नई इबारत लिखने वाला है। आमतौर पर ट्रेन हादसे अचानक होते हैं, लेकिन शुक्रवार यानि आज दो ट्रेनों की ऐसी भिड़ंत होगी, जिसकी पटकथा पहले से लिखी जा चुकी है। तेलंगाना के सिकंदराबाद में दो ट्रेनों की अनूठी टक्कर होगी।
पूरी गति के साथ दो ट्रेनों की टक्कर करवाई जाएगी। भिड़ने वाली एक ट्रेन में तो रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव खुद सवार होंगे। वहीं दूसरी ट्रेन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सहित अन्य बड़े अधिकारी होंगे।
दरअसल इस टक्कर के माध्यम से रेलवे देशी तकनीक कवच का परीक्षण करेगा। कवच ऐसी स्वदेशी तकनीक है, जिसके इस्तेमाल से दो ट्रेनों की टक्कर नहीं होगी। दुनिया में यह सबसे सस्ती तकनीक है।