नई दिल्ली। दिल्ली में पहुंचने वाले देश-विदेश के सैलानी अब दिल्ली पर्यटन एप से अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे। इसमें किराया और रूट का भी विवरण शामिल होगा। डीटीटीडीसी के अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल एप विदेशी पर्यटकों के लिए अधिक उपयोगी होगा, जिन्हें मेट्रो कार्ड रिचार्ज या दूसरे ऑनलाइन माध्यमों की पूरी जानकारी नहीं है।
निगम अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में दुनियाभर के पर्यटकों को बेहतर अनुभव देना प्राथमिकता है। दिल्ली टूरिज्म एप में मेट्रो रिचार्ज की सुविधा से पर्यटकों को दिल्ली के किसी भी कोने में पहुंचना आसान हो जाएगा।
इस सुविधा के लिए एप के दिल्ली की स्थानीय यात्रा के बाद मेट्रो का चयन करना होगा। फिर रिचार्ज पर क्लिक करना होगा। एप इसके बाद उपयोगकर्ता को स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए डीएमआरसी की वेबसाइट से जुड़ जाएगा। दिल्ली पर्यटन एप डाउनलोड करने के बाद पर्यटकों को टिकट या कार्ड के लिए कतार में खड़े होकर इंतजार नहीं करना होगा।