नई दिल्ली। यूक्रेन से भारत आने वाले छात्रों के साथ पालतू कुत्ते और बिल्लियां भी आ रही हैं। भारतीय नागरिकों के साथ-साथ इन विदेशी जानवरों को भी देश में लाने के लिए सरकार ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत कुत्ते, बिल्ली को लेकर मालिकाना हक साबित करना होगा।
साथ ही इनके सभी तरह के टीकाकरण और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां भी प्रमाणित करने बाद ही दूसरे देश में जाने की इजाजत दी जा सकती है। वहीं केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक जरूरत पड़ने पर जानवरों के क्वारंटीन से लेकर दवाएं इत्यादि का खर्च भी मालिक को स्वयं उठाना होगा।
इतना ही नहीं पोलैंड, हंगरी, रोमानिया के बॉर्डर से भारत आने वालों को उड़ान भरने से पहले सभी तरह के दस्तावेज भी पूरे करने होंगे, ताकि पालतू जानवरों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता खत्म हो सके। इनके अलावा सरकार ने भारत आने के बाद अगर कोई जानवर कोरोना संक्रमित मिलता है, तो उसे तत्काल क्वारंटीन करने सहित मालिक हक भी साबित करना होगा।