नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप देने वाली पुनर्विकास योजना का आगाज हो गया है। हवाई अड्डे की तरह आगमन और निकासी के लिए अलग-अलग गलियारे वाले नए स्वरूप पर विचार विमर्श के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने 9 वैश्विक व राष्ट्रीय स्तर की दिग्गज कंपनियों के साथ बैठक की। आरएलडीए ने बैठक में पुनर्विकास योजना से जुड़ी सभी प्रासंगिक जानकारी डेवलपर्स के साथ साझा की और उनसे प्रतिक्रिया मांगी।
साथ ही उन्हें सूचित किया कि आरएफक्यू कम आरएफपी को शीघ्र ही आमंत्रित किया जाएगा। इसमें सभी हितधारक शामिल हुए। नए डेवलपर्स भी बोली प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आरएलडीए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप देगा। इसमें कुल 40 लाख वर्र्ग फीट में पूरा स्टेशन परिसर होगा। इसमें 9.8 लाख वर्ग फीट व्यावसायिक क्षेत्र होगा।
बैठक में अरेबियन कंस्ट्रक्शन कंपनी, अडाणी रेलवे ट्रांस्पोर्ट लिमिटेड, बीआईएफ 4 इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड, आईएसक्यू एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, एंकरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग्स लिमिटेड, कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड, जीएमआर हाईवेज लिमिटेड, ओमैक्स लिमिटेड और एल्पिस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने हिस्सा लिया।