नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी ने हरी झंडी दिखा दी है।
सेबी के पास दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक सरकार चालू वित्त वर्ष में 78,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए जीवन बीमा फर्म में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार एलआईसी के 31 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेगी और इसके जरिए कंपनी ने 63000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
यहां बता दें कि एलआईसी की ओर से सरकार ने बीती 13 फरवरी को सेबी के पास डीआरएचपी यानी आईपीओ प्रस्ताव जमा किया गया था। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते ऐसी संभावना भी जताई जा रही थी कि इस साल सरकार विनिवेश के लक्ष्य से चूक सकती है और एलआई के आईपीओ को अगले वित्त वर्ष के लिए टाला जा सकता है।