नई दिल्ली। ईवी स्टार्टअप बाउंस ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी ई1 की टेस्ट राइड भारत के चार नए शहरों में शुरू करने का एलान किया है। कंपनी ने जिन नए शहरों में टेस्ट राइड शुरू की है, उनमें मुंबई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे शहर शामिल हैं।
टेस्ट राइड के मौजूदा चरण में कई टचप्वाइंट शामिल होंगे और कंपनी मौके पर ही स्कूटर को बुक करने का ऑप्शन भी देगी। नया इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर वैकल्पिक बैटरी के साथ बाजार में पेश किया जाने वाला अपनी तरह का अनोखा स्कूटर है।
कंपनी इनफिनिटी स्कूटर के साथ बैटरी को सर्विस के तौर पर उपलब्ध कराती है। इससे ग्राहक बिना बैटरी के बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।
बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन में उपलब्ध है। जो मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ रेट्रो स्टाइलिंग एलिमेंट्स को भी पेश करता है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील, रियर व्हील पर स्थित बीएलडीसी हब मोटर मिलता है।