उत्तराखंड। गंगोत्री विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में आप पिछड़ती दिख रही हैं। पांचवें राउंड के बाद की स्थिति पर नजर डालें तो आप प्रत्याशी रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को 1749 वोट ही मिलें हैं। जबकि भाजपा से सुरेश चौहान ने 9178 मत हासिल कर निकट प्रतिद्वंदी विजयपाल सजवाण से 3518 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।
हॉट सीट गंगोत्री के नतीजे को लेकर भी उत्सुकता बढ़ रही है। इस सीट को लेकर मिथक है कि जिस दल का प्रत्याशी यहां चुनाव जीतता है, उस दल की प्रदेश में सरकार बनती है। गंगोत्री सीट पर आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) के मैदान में होने से मुकाबला रोचक माना जा रहा है। कुछ ही देर में खुलासा हो जाएगा कि बाजी भाजपा के सुरेश चौहान के हाथों में लगेगी या कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय पाल सिंह सजवाण की नैया पार होगी।
जिले की तीन सीटों में गंगोत्री इस बार वीआईपी सीट है। अब तक हुए मतगणना के राउंडों पर नजर डाले तो पहले राउंड में भाजपा को 1242, कांग्रेस को 1071 वोट व आप को 178 मिले।