नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग से उत्पन्न स्थिति और इस संदर्भ में भारत की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की।
पीएम ने बैठक में सुरक्षा क्षेत्र में नवीनतम तकनीक हासिल करने और भारत को हर कीमत पर रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को दोहराया। उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ देश की सुरक्षा को ही मजबूती नहीं मिलेगी, बल्कि अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा।
बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि पीएम को सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ समुद्री और हवाई क्षेत्र में देश की सुरक्षा तैयारियों के संदर्भ में किए गए नए कार्यों की जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्हें इन क्षेत्रों में दुनिया में इस्तेमाल हो रही प्रौद्योगिकी की जानकारी भी दी गई।
बैठक में मोदी ने यूक्रेन संकट के दौरान नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए चलाए गए ऑपरेशन गंगा अभियान की भी समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि ऑपरेशन के तहत भारत ने कई पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी सुरक्षित निकाला है।