नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे थे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
स्वागत के बाद पीएम मोदी ने अपने सांसदों को संबोधित किया। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर किसी भाजपा सांसद या मंत्री के बेटे या बेटी की उम्मीदवारी खारिज हुई, तो इसके पीछे मैं जिम्मेदार हूं।
उन्होंने कहा कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं होगी, अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ा जाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि परिवारवादी पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं।
वहीं इससे पहले चार राज्यों में बड़ी जीत के लिए सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को फूल का माला पहनाकर भी स्वागत किया गया।
बैठक शुरू होने से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी श्रद्धांजलि दी गई। पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और इसके खिलाफ हमें लड़ना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी वजह से है कि कई सांसदों के बच्चों को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिला। पीएम मोदी ने कहा कि वंशवाद की राजनीति से लड़ने के लिए भाजपा को संगठन के भीतर इस तरह की प्रथाओं पर लगाम लगानी होगी।